चुरूताजा खबर

अगला विश्व युद्ध का कारण जल ही – कर्नल एसएस यादव

प्रदूषण के यही हालात रहे तो

चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में द्वितीय राज.बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व प्री थल सेना कैम्प के 11वें दिन आयोजित प्रदुषण मुक्त पखवाड़े का समापन जागरूकता महारैली का आयोजन कर किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने कलेक्ट्रेट पर भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी की र्मूति की साफ सफाई कर श्रमदान किया। कर्नल एसएस यादव ने प्रदूषण मुक्त पखवाड़ा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ढाढ़ण धाम में 01 जुलाई से 11 जुलाई तक चले कार्यक्रम व्याख्यानमाला, ड्रांईंग कम्पीटिशन, क्विज व डिबेट का आयोजन किया गया। कर्नल एसएस यादव ने कहा कि यदि प्रदूषण के यही हालात रहे तो अगले विश्व युद्ध का कारण जल ही होगा। कर्नल जेएस धारीवाल ने मुख्य ट्रस्टी रमेशचन्द्र बजाज का शिविर में सहयोग व अच्छा आवासीय परिसर उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैप्टन सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि स्वयं के अनुकरणीय उदाहरणों से ही आमजन को प्रेरित किया जा सकता है। लेफ्टिनेन्ट बीएल मेहरा ने विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से सचेत रहते हुए योजनानुसार प्रदुषण मुक्ति के विभिन्न उपायों को अपनाने का आह्वान किया। लेफ्टिनेन्ट नवीन कुमार ने बताया कि जैविक विविधता का सरंक्षण पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम का सबसे महत्त्वपूर्ण घटक है। मुकुल भाटी ने पर्यावरण से जुड़े संस्मरणों द्वारा कैडेट्स को पर्यावरण के प्रति व्यवहार अपनाने का संदेश दिया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जयपुर, सीकर, चूरू, नवलगढ, राजगढ़, रामगढ़, डीडवाना, रतनगढ, गुढागौड़जी के 600 कैडेट्स उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर सामान्यजन को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता संदेश दिया। कैडेट्स ने नगर परिषद स्थित शहीद स्मारक पर श्रमदान किया।

Related Articles

Back to top button