झुंझुनूताजा खबर

अग्नि दुर्घटना से बचाव के हों पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर रवि जैन

अवैध निर्माण पाए जाने पर संबंधित ईओ के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी

जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि जिले के नगरपरिषद व नगरपालिका क्षेत्र स्वच्छ रहें, गीले व सूखे कचरे का नियमानुसार निस्तारण किया जाए, विभिन्न संस्थानों में अग्नि दुर्घटना से बचाव व रोकथाम के पुख्ता इंतजाम हों, अवैध निर्माण ना हों व प्लास्टिक थैलियों की रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही की जाए। जैन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ठोस, प्लास्टिक, बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट नियमों की पालना के संबंध में आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे।
-अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव व रोकथाम के हों पुख्ता इंतजाम-
जैन ने निर्देश दिए कि विभिन्न होेटल, स्कूल, मॉल, कोचिंग सेंटर आदि में संभावित अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव व रोकथाम के क्या उपाय किये गये हैं, इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन संस्थानों में अग्निशमन यंत्र, एस्केप रूट आदि के संबंध में रिपोर्ट दी जाए।
-सफाई कार्य की हो प्रभावी मॉनिटरिंग-
जैन ने निर्देश दिए कि सफाईकर्मी सजगता से सुबह व रात्रि को सफाई कार्य करें व इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। बरसात से पूर्व नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए। सामुदायिक शौचालय साफ रहें इसका ध्यान रखा जाए। आवारा पशुओं को पकड़ कर निर्धारित स्थान पर रखा जाए। ठेलेधारक निर्धारित स्थानों पर खडे़ हों, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे सीवरलाईन कायार्ें की प्रगति जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इन कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम, नगरपरिषद व नगरपालिका अधिकारियों का व्हाट्सएप गु्रप बनाया जाए तथा प्रतिदिन किए जा रहे निरीक्षण व सफाई कायोर्ं के फोटो इसमें डाले जाएं।
-बिना सक्षम अनुमति के ना हों निर्माण कार्य-
जैन ने कहा कि अवैध निर्माण पाए जाने पर संबंधित ईओ के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बिना सक्षम अनुमति के कहीं भी निर्माण कार्य ना हों। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासीय व व्यावसायिक निर्माण की रिपोर्ट दें। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए।
-शिकायतों का हो समय पर निस्तारण-
आमजन की स्वच्छता, सावर्जनिक प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण किया जाए। नगरपरिषद व नगरपालिकाओं में हैल्प डेस्क संबंधी रजिस्टर का सजगता से संधारण किया जाए। सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का आगामी एक सप्ताह में निस्तारण किया जाए बैठक में नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button