सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत मनाए जा रहे आशीर्वाद समारोह में सोमवार को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन भवन से शुरू हुई शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ शहर के चारों बाजारों से होती हुई पुनः भवन पहुंची, जहां पर समापन समारोह का आयोजन हुआ। शोभायात्रा की विशेष बात यह थी कि इसमें अग्रसेन महाराज के वंशज के रूप में 18 गोत्र के प्रतीक घोड़े पर सवार होकर शामिल हुए। शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर के बाजारों में समाज के लोगों द्वारा 50 से अधिक स्वागत द्वारा बनाए गए हैं। शोभायात्रा का जगह-जगह इत्र व पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया तथा लक्की ड्रा के कूपन वितरित किए गए। शोभायात्रा का विधायक अभिनेष महर्षि, कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पीसीसी सदस्य पूसाराम गोदारा, सांवरिया गो भक्त मंडल, नामदेव सेवा समिति सहित कई संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा शोभायात्रा में शामिल लोगों को पेय पदार्थ पिलाया। इससे पूर्व सोमवार की सुबह अग्रकुल भाईजी हनुमानप्रसाद पौद्दार एवं सूरजमल जालान की प्रतिमा पर समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया। दोपहर के समय प्रश्न मंच का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के इतिहास, देश व प्रदेश की राजनीति, धार्मिक, खेलकूद व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जयंती प्रभारी संजय मुरारका व संदीप कंदोई ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कैलाश चौधरी, जोधराज गोरिसरिया, मातेश्वरी अजीतसरिया, सुशील लुंडिया, अशोक बाजोरिया, किशन पंसारी, रामरतन कंदोई, रामचंद्र कसेरा, हरिप्रसाद चमड़िया, रामगोपाल चौधरी, दीपक सरावगी, संजय चौधरी, गौरीशंकर जालान, रामपाल फोगला, रामावतार बुबना, विष्णु खेतान, अनिल भरतिया, महावीर रामगढ़िया, पवन सराफ, सुरेश मुरारका, पवन धानुका, आदेश पौद्दार, काशी सराफ, अंबिक अजीतसरिया, विष्णुदत्त चौधरी, विष्णुदयाल गौरीसरिया, सोहन कसेरा, पवन चांदगोठिया, गोपाल मुरारका, राजकुमार जालान, दुर्गादत्त गोयनका, अरुण रामगढ़िया सहित समाज के सैंकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे।