मवेशियों की मौतों के सिलसिले से ग्रामीण चिंतित
खंडेला [अरविन्द कुमार] खंडेला निकट के ग्राम बहुजी की ढाणी में पिछले 4 दिनों में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की अज्ञात बीमारी से मौतों के कारण ग्रामीण दहशत में है लेकिन चिकित्सा विभाग के द्वारा अकाल मौतों के बावजूद भी 3 दिन तक कोई सुध नहीं ली गई। आज ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर पशु चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ रमेश सबलानिया ने बहु जी की ढाणी पहुंचकर मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया तथा गांव में गलघोटू बीमारी का वैक्सीनेशन करवाया गया। ग्रामीण महेंद्र कुमार जांगू ने बताया कि स्वस्थ दिखाई देने वाले मवेशी अचानक चारा खाते खाते गश खाकर गिर पड़ते हैं वहीं मुंह में नाक से खून बहने लगता है और कुछ समय बाद दम तोड़ देते हैं इस अज्ञात बीमारी की वजह से पिछले 4 दिनों में 6 भैंस दो बकरी व एक गाय की मौत हो चुकी है मवेशियों की लगातार हो रही मौतों के बाद भी चिकित्सा विभाग द्वारा रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए इस अज्ञात बीमारी की वजह से लगातार मवेशी मौत के मुंह में समाती जा रहे हैं जिसे बहू जी की ढाणी के ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। वहीं चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सक वन नोडल अधिकारी रमेश कुमार सबलानिया ने बताया कि विभाग द्वारा राजस्व ग्राम महलों की ढाणी कंवरपुरा हुए बहुजी की ढाणी में गलघोटू का वैक्सीनेशन करवाया गया है प्राथमिक तौर पर मवेशियों में निमोनिया के लक्षण सामने आए हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है मंगलवार को अवकाश होने के कारण बुधवार तक चिकित्सकों की टीम पहुंचने की संभावना है। चिकित्सा विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत के बाद भी बढ़ती जा रही लापरवाही पर ग्रामीणों ने रोष जताया है।