ताजा खबरसीकर

अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

दांतारामगढ़(नरेश कुमावत) अखिल भारतीय किसान सभा दांतारामगढ़ द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया एवं विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए कॉमरेड हरफूल सिंह बाजिया ने बताया कि गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग रखी गई कि बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लिया जाए और किसानों जो बिजली के वीसीआर भरे जा रहे हैं उन्हें बंद किया जाए व 6 महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए, मनरेगा मजदूरी को 365 दिन लागू किया जाए एवं मजदूरी पांच सौ रुपए दी जाए, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए व रुकी हुई भर्तियों को शीघ्र शुरू किया जाए, सरकार द्वारा टिड्डियों पर नियंत्रण किया जाए व किसानों को मुआवजा दिया जाए, बढी हुई पेट्रोल डीजल की दरों को वापस लिया जाए और दांतारामगढ़ में पेयजल की समस्या को शीघ्र ही दूर करने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने शीघ्र ही मांगों को पूरा नहीं किया तो अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा तहसील अध्यक्ष महावीर प्रसाद, कॉमरेड इंदर सिंह लांबा, कॉमरेड बुग्गाराम, भगवान सहाय ढाका, पेंटर नेमाराम सहित दर्जनों किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button