ताजा खबरसीकर

अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

5 सूत्रीय मांगों को लेकर

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ खंड श्रीमाधोपुर के सदस्यों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सीकर एवं मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जेपी सैनी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना अंतर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों ने अपनी पांच मुख्य मांगे रखी। प्रस्तुत ज्ञापन के अनुसार सदस्यों ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा जांच योजना में मेडिकल सूचना सहायक के पद सृजित करवाने, तथा इन पदों पर पिछले 7 वर्षों से काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को बोनस अंक देते हुए सीधी भर्ती करवाने के किए गए वादे को पूरा करने, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर से केवल मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का ही कार्य करवाने तथा 29 फरवरी से पहले आगामी वित्तीय वर्ष 2020 21 की स्वीकृति जारी करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौपें गए ज्ञापन  के दौरान कार्मिकों ने कहा कि सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, यदि जल्दी ही सरकार द्वारा इन पांच मुख्य मांगों पर विचार विमर्श कर लागू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्मिकों के द्वारा की जाएगी। संविदा कार्मिक सुनिल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सात 8 साल से लगातार संविदा पर कार्य कर रहे कार्मिकों को हर वर्ष बजट के दौरान उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी तथा बोनस अंक के साथ सीधी भर्ती करवाने की वादा किया जाता है लेकिन हर बार बजट में उनको निराशा ही मिलती है और उनके साथ सरकार द्वारा इस तरह का छल किया जाता है जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है यदि जल्दी ही सरकार द्वारा इन पांच मुख्य मांगों पर विचार विमर्श कर लागू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्मिकों के द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button