राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत
झुन्झुनूं, गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को राष्ट्रीष्य सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 241 विद्यार्थियों ने भाग लिया देश भक्ति, क्रान्तिकारी भावना, सामाजिक सरोकारों को बालक – बालिकाओं ने चित्रों के माध्यम से उकेरा। प्रधानाचार्य ने बताया की प्रतियोगिता में अक्शा, सेहरीन, नफीसा अपने-अपने वर्ग में प्रथम, शिखु, चेतन मीणा, अंशलेषा, द्वितीय व समीक्षा, वर्षा, अभिलाषा तृतीय स्थान विजेता रहें। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया व विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ढूकिया ने विद्यार्थी जीवन में क्रान्तिकारी भावना, देश भक्ति, राष्ट्र चिन्तन की भावना को अहम व जरुरी बताया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, शुभकरण खीचड़ एवं समस्त सदस्य मौजूद थें।