झुंझुनूताजा खबर

अल्फ़ाज़ों के अफ़साने कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में

पिलानी, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में 30 अगस्त को होने वाले “अल्फाजों के अफसाने” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शिक्षा नगरी पिलानी में किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि साहित्य अकादमी पुरस्कार व सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हिंदी और पंजाबी की सुप्रसिद्ध कवयित्री, विभाजन की त्रासदी पर कहानियां और उपन्यास लिखने वाली प्रसिद्ध साहित्यकार, अल्फाजों और एहसासों की मलिका अमृता प्रीतम के सम्मान में उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त रविवार को अल्फाजों के अफसाने कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वायरस के मद्देनजर ऑनलाइन होगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से लेखक कवि और साहित्यकार भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन आदर्श समाज समिति इंडिया की विशिष्ट सदस्य और साहित्यकार अंशुपाल ‘अमृता’ और अनुजा मिश्रा द्वारा किया जायेगा। पोस्टर का विमोचन करने वालों में पिलानी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह पूनियाँ, गजानंद कटारिया, धर्मपाल गांधी, एडवोकेट महेंद्र सिंह सिहाग, एडवोकेट संदीप महरिया, खेड़ला सरपंच नरेंद्र मंडाड़, ठेकेदार विजय सिंह, एडवोकेट राजेंद्र कुमार, एड. उम्मेद सिंह, रवि कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button