जिले में शत प्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए सपोर्टिंग सुपरविजन के साथ
झुंझुनूं, जिले में 31 जनवरी तक सम्पूर्ण कोविड वेक्सीनेशन के उद्देश्य से शुक्रवार को सभी जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियो ने फील्ड में उतरकर सपोर्टिंग सुपरविजन किया। फील्ड में पहुंच कर फील्ड स्टाफ को आ रही समस्याओं का मौके पर निराकरण करने, अवरोधों को दूर करने के लिए सभी अधिकारी एक साथ फील्ड में उतरे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर स्वयं ने पीएचसी पातुसरी, बिंजुसर, अजाड़ी, बुगाला और बीबासर जाकर वेक्सीनेशन में जुटे स्टॉफ का मनोबल बढ़ाया और उन्हें 31 जनवरी तक सत प्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने कारी कोलसिया, बाय, भगेरा नवलगढ़ क्षेत्र का विजिट कर सपोर्टिंग सुपरविजन किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बड़ा गांव, गुढ़ागौड़जी, टिटनवाड़, भोड़की, धमोरा और बिसन पूरा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया यहां कार्यरत स्टाफ को सत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन के लिए निर्देशित किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने पीएचसी नरहड़, देवरोड़ सीएचसी पिलानी और सूरजगढ़ का निरीक्षण किया। जिला ओषधि भंडार प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने मलसीसर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया । जिला आशा समन्वयक संजीव महला ने ढिगाल, बड़वासी, खिरोड़ नवलगढ़ क्षेत्र में विजिट किया जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विक्रम सिंह ने झुन्झुनू शहर की तीनों यूपीएचसी का निरीक्षण किया। डीएनओ अजय सिंह ने चिड़ावा क्षेत्र में अलीपुर, इस्माईल पुर, खुड़िया, बुडानिया, धतरवाला, श्योपुरा, झखोड़ा और सीएचसी चिड़ावा का विजिट किया। उधर सभी बीसीएमओ ने भी फील्ड विजिट किये मलसीसर बीसीएमओ डॉ अभिषेक ने अलसीसर, गंगियासर, निराधनु ओर मलसीसर का विजिट कर स्टाफ को 31 जनवरी तक सम्पूर्ण कोविड वेक्सीनेशन का प्लान तैयार किया।