लोकसभा आम चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित
सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि अब से कभी भी लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा हो सकती है इसलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता लगने के 24-48-72 घंटे के प्रावधानों की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगर परिषद के आयुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, पंचायत समिति के ब्लॉक विकास अधिकारी टीम बनाकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के अंदर सभी सरकारी कार्यालयों से जनप्रतिनिधियों राजनीतिक व्यक्तियों के पोस्टर, बैनर होर्डिंग हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया की संपत्ति विरूपण अधिनियम 2007 की पालना करते हुए आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर सभी सरकारी संपत्तियों एवं 72 घंटे के भीतर सभी निजी संपत्तियों पर लगे पोस्टर, बैनर, डिजिटल वॉल पेंटिंग को हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी उनके विभागों या उनके क्षेत्र में हो रहे प्रगतिशील विकास कार्यों की सूचना तुरंत प्रभाव से भेज कर उन्हें इस संबंध में अवगत करावे ताकि सूचना भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जा सके।
उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए की आचार संहिता लगने के बाद किसी भी सरकारी वाहन का उपयोग किसी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक व्यक्ति द्वारा ना किया जाए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देशित किया कि वह सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से पंचायत क्षेत्र में लगे पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटवा कर आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी संपत्तियों पर लिखे गए नारों और स्लोगंस को भी हटवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में तीन एवं नगर पालिका क्षेत्र में एक टीम बनाकर आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित सहित नगर परिषद के आयुक्त, सभी ब्लॉक विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।