पुलिस लाइन में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में बालिकाओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, रियाजत खान सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने की शिरकत
चूरू, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में राज्य सरकार की खास पहल पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में जिला स्तरीय देशभक्ति गायन समारोह में बालिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, सीडीईओ संतोष महर्षि, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान आदि ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। देशभक्ति गीतों का आगाज सर्वहितकारिणी स्कूल की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ की बेहतरीन प्रस्तुति से हुआ। राजेंद्र मुसाफिर, राजेंद्र चौबे, नीना भारती ने हारमोनियम, तबला आदि वाद्ययंत्रों पर प्रभावी प्रस्तुति दी। इसके बाद गल्र्स बागला स्कूल एवं सर्वहितकारिणी स्कूल की बालिकाओं ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’, ‘विजय विश्व तिरंगा प्यारा….’, ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की…’, ‘हम होंगे कामयाब…’ सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रभावी प्रस्तुति दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि सैकड़ों वर्षों की पराधीनता के बाद असंख्य कुर्बानियों और लंबे संघर्ष के दम पर हमने आजादी हासिल की, उसका अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं। देश को आजादी दिलाने वाले सेनानियों और देश का निर्माण करने वाले लोगों के प्रति हमारे मन में सदैव सम्मान होना चाहिए। राष्ट्रभक्ति का भाव हमेशा, हर काम करते समय हमारे दिलों में रहना चाहिए। संचालन सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्यकार कमल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरी राम चौहान, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, डाईट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, माधुरी शर्मा, रामसिंह सिहाग, रामचंद्र ढाका, साक्षरता अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, ओमदत्त सहारण, खालिद तुगलक, डॉ जेबी खान, जमील चौहान, विकास मील, डॉ एफएच गौरी, गांधी प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल, अरविंद भांभू, अविनाश सहारण, आरिफ खान, हवासिंह सहारण, एपीसी राकेश भांभू, सुरेंद्र महला, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा, सुनील जांगिड़ सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। सानिया, प्रियंका, कोमल, लक्ष्मी नेहरा, निकिता, अफरीन, प्रमोद, पायल, यशस्वी, नसीम, निशा सैनी, सना, झीना, नेहा आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं।