दांतारामगढ़ भाजयुमो द्वारा किया गया प्रदर्शन, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ की गई जमकर नारेबाजी
एसडीएम राजेश मीणा को कार्यकर्ताओं ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] 15 दिसंबर को दांतारामगढ़ के धीरजपुरा गांव में शहीद महेश बुरड़क की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने शहीदों की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलवामा, बिहार में शहीद हुए शहीदों शहादत राजनीति से जोड़ने की बात कह डाली इतना ही नहीं हाल ही में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य सैनिकों की शहादत पर भी विधायक ने तमाम घटनाओं को चुनावों से जोड़कर अभद्र टिप्पणी कर डाली। विधायक की शहीदों की शहादत की टिप्पणी के खिलाफ लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है सोमवार को दांतारामगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा ने यह आरोप लगाते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह के पुतले की शव यात्रा निकालकर एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह का पुतला फूंका गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार और विधायक वीरेंद्र सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन के पश्चात दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीणा को राज्यपाल के नाम विधायक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि विधायक वीरेंद्र सिंह द्वारा शहीदों की शहादत पर दी गई अभद्र टिप्पणी के बाद आमजन भी आक्रोशित नजर आ रहा है लोग विधायक की इस टिप्पणी को लेकर विधायक की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि रलावता गांव में बनने वाली देश की दूसरी सैनिक एकैडमी का निर्माण कार्य भी शिलान्यास के बाद में शुरू नहीं किया गया अतः शीघ्र ही उसे भी शुरू किया जाए। इसके साथ ही ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा एवं आपराधिक मामलों में राज्य के हालात बहुत गंभीर है वही कर्नाटक कांग्रेसी विधायक रमेश कुमार का महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान घोर निंदनीय है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री त्रिभुवन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा दांतारामगढ़ मंडल अध्यक्ष सावरमल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश वर्मा, पूर्व सरपंच भीवांराम वर्मा, हेमराज सैनी, भरत स्वामी, योगेश कुमावत, विशाल विद्यार्थी, महेंद्र शर्मा, लव सिंह मंढ़ा, अनिल कुमावत, किशोर मीणा, हिमेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।