ताजा खबरशिक्षासीकर

एलन सीकर का जतिन शेखावटी टॉपर

360 स्टूडेंट्स 600 से अधिक स्कोर किया

सीकर, [विनीत झाझड़िया ] नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एलन ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। एलन सीकर के सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि संस्था के छात्र जतिन सहारण ने 720 में से 710 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक-43 प्राप्त की है। जतिन ने शेखावटी टॉप किया है। सहारण ने बताया कि संख्यात्मक दृष्टि से भी एलन सीकर के परिणाम बेहतर रहे हैं। अभी तक देखे गए परिणामों में 360 स्टूडेंट्स ने 600 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसमें 4 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसमें जतिन के साथ पवन कुमार विश्नोई ने 705 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक-105, वहीं देवेश चौधरी ने 705अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 153 तथा प्रिंस ने 700 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-207 प्राप्त की है। इसके अलावा 93 स्टूडेंट्स ने 650 से अधिक स्कोर किया है, वहीं 300 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 610 से अधिक स्कोर किया है। एलन सीकर में सफलता का जश्न धूमधाम से मनाया गया। यहां पीपराली रोड स्थित एलन संस्कार कैम्पस में टॉपर्स का फैकल्टीज ने सम्मान किया और मुंह मीठा करवाया।

नेशनल रिजल्ट में एलन के पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-10 प्राप्त की है। इसके साथ ही पार्थ ने राजस्थान टॉप किया है। 715 अंक प्राप्त करके ही शशांक कुमार ने आल इंडिया रैंक 14 प्राप्त की तथा बिहार स्टेट टॉप किया है। शुभम बंसल ने 715 अंक प्राप्त कर एआईआर-16 तथा उत्तर प्रदेश टॉप किया है। अरनब पाती ने भी 715 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक-19 तथा शशांक सिन्हा ने 712 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 20 प्राप्त की है। ऐसे में टॉप-20 में एलन के 5 स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप-20 में रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही टॉप-50 में 17 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप-100 में 30 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के 705 या अधिक स्कोर है।

नियमितता ही सफलता है : जतिन सहारण
नीट – एआईआर – 43
इंस्टीट्यूट – एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिता – एडवोकेट अजय सहारण, सार्दुलपुर चुरू में
माता – कुसुम देवी, गृहिणी
दसवीं – 96 प्रतिशत
12वीं – 87 प्रतिशत
एलन के 2 साल से क्लासरूम स्टूडेंट जतिन सहारण ने 710 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक- 43 प्राप्त की है। जतिन ने बताया कि मैं रोजाना करीब 8 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। इस दौरान जब लगता है कि ज्यादा समय हो गया तो किताब छोड़ देता था तो यू-ट्यूब पर वीडियो देखने लगता था लेकिन ये वीडियो भी सब्जेक्ट के ही होते थे। कभी-कभी बॉल से खेल लेता था। पापा मुझे इंस्पायर करते हैं। उनका मेरे ऊपर विश्वास ही मुझे और अधिक पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। दादा जी चाहते थे कि पापा डॉक्टर बनें, वे एडवोकेट बने तो अब पापा ने मुझे दादा जी का सपना पूरे करने की बात कही। यह सपना सच हो रहा है तो अच्छा भी लग रहा है। क्रिकेटर एमएस धोनी पसंद है। कूल रहते हुए सिचवेशन को मैनेज करते हैं। मैने भी यही सीखा है कि किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए। मेरी नजर में नियमितता ही सफलता है। किसी भी कार्य को करने या सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित पढ़ाई करना जरूरी है। एक और परिस्थिति ने मुझे अधिक पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 12वीं बोर्ड में प्रेक्टिकल एग्जाम्स चल रहे थे, इसी दौरान एक सवाल को सॉल्व करने में मुझे टाइम लग गया तो टीचर ने टोक दिया, ताना मारा कि ऐसे कैसे नीट क्रेक होगी। इसके बाद मैंने फिजिक्स में और अधिक मेहनत की। अभी एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहता हूं।

Related Articles

Back to top button