गठित टीम ने संदीप सिंह को बिहार के पूर्णिया में धर दबोचा
गुढा गौड़जी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढा पुलिस थाने में संजय वर्मा के एसएचओ लगने के बाद निरंतर अपराधियों की धरपकड़ जारी है। शनिवार को गुढा थानाधिकारी ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सात वर्ष से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। गुढा एसएचओ संजय वर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर के उमेश द्ता आईपीएस, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, नवलगढ़ सीओ सतपाल सिंह के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धारा 299 दप्रस वांछित 7 वर्ष से फरार पांच रुपए के इनामी अपराधी संदीप सिंह को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम संदीप सिंह पुत्र दशरथ सिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल गुढ़ा गोड़जी के खिलाफ परिवादीया पीड़िता ने थाने हाजिर होकर 28 अगस्त 2015 को एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया गया कि वह घर पर अकेली थी। तब मेरे घर पर संदीप सिंह शेखावत निवासी गुढा गोड़जी व उसके साथी तीन चार आदमी आए और मेरे को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर गुढा ले आए और मुझे बंधक बनाकर दो दिन तक रखा तथा मेरे साथ दुष्कर्म करते रहे और मेरे पास पैसे मांगते रहे तथा इन लोगों ने मेरे पचास हजार रुपए देने का दबाव बनाया तो मैंने तीस हजार रुपए में एक मंगलसूत्र व कानों की बालियां दो जोड़ी उक्त व्यक्ति को दे दी। मैंने इज्जत के डर से किसी को नहीं बताया तो मेरे को मेरे घर छोड़ने के बहाने मेरे को नशीला पदार्थ खिलाकर सूरत ले गए और वहां पर मेरे साथ दुष्कर्म करते रहे। मैंने मौका पाकर मेरे घर वालों को फोन किया तो मेरे घर वालों ने पुलिस को इतला दी तो पुलिस द्वारा मुझे घर लाया गया। इसके बाद रिपोर्ट पर अ.सं. धारा 363, 366, 376 डी, 342 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी संदीप कुमार पुत्र दशरथ सिंह जाति राजपूत निवासी गढा गोड़जी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया था। मुखबिर की इतला मिली कि वांछित आरोपी संदीप सिंह पूर्णिया कस्बे के पास स्थित किसी टोल नाके पर काम कर रहा है। जिस पर थाना अधिकारी द्वारा अनिल कुमार एचसी 2519 कानी., हरेंद्र कुमार कानी. 989, संदीप कुमार कानी. 1432 की टीम का गठन कर वांछित आरोपी संदीप सिंह की तलाश हेतु बिहार के पूर्णिया रवाना किया गया। टीम द्वारा वांछित आरोपी की तलाश हेतु काफी प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिलने पर टीम इंचार्ज अनिल कुमार द्वारा थाना अधिकारी संजय वर्मा से जरिए मोबाइल संपर्क कर वांछित मुलजिम की लोकेशन ट्रेस करने के लिए निवेदन किया गया। जिस पर थानाधिकारी वर्मा द्वारा वांछित मुलजिम की लोकेशन ट्रेस करवाकर पुलिस थाना डगरवा पहुंचकर पुलिस इमदाद ली। जाकर बरसोनी टोल नाका पहुंचे जिसको गठित टीम द्वारा दबिश दी जाकर वांछित मुलजिम संदीप सिंह को राउंडअप कर अभियोग संख्या 362/15 धारा 365, 366 376 डी 342 भारतीय दंड संहिता में वांछित होना बताया गया। अनिल कुमार एचसी मय टीम व वांछित मुलजिम संदीप को 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में गुढ़ा गोड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा, अनिल कुमार, हरेंद्र कुमार कानि., संदीप कुमार कानि. शामिल रहे। गौरतलब है कि गुढा गोड़जी एसएसओ संजय वर्मा के पद स्थापित होने के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी है।