विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली
सीकर, उप वन संरक्षक भीमाराम चौधरी ने बताया कि अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थायें, व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है। वन विकास एवं वन्यजीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं को एक लाख रूपये, वन विकास, संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये तथा वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है। वर्ष 2019 के लिए प्रस्ताव कोविड 19 माहमारी की वजह से लॉक डाउन होने के कारण पुन: प्रस्ताव की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक चाहे गये है। वर्ष 2020 के लिए नवीन प्रस्ताव भी 30 जून 2020 को चाहे गये है। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया नियमों की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इसके लिए आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर जंगल और जंगली जीव के अन्तर्गत अमृता देवी पुरस्कार 2019 एवं 2020 के लिए आवेदन पृथक-पृथक वर्षों के लिए अधिकाधिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कराने की कार्यवाही करावें। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करावें एवं योजना की पूर्ण सफलता में अपना व्यक्तिगत सहयोग प्रदान करेें।