सरदारशहर में रविवार शाम ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट का एक आरोपी अवैध हथियार सहीत गिरफ्तार
कांस्टेबल सुरेंद्र व विनोद की रही अहम भूमिका
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में तेलियों की मस्जिद के पास रविवार शाम हुई लूट के एक आरोपी सनीफ क्यामखानी निवासी रोलसाहबसर को महज 4 घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चूरू एसपी दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम लूट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस गस्त ने थाना अधिकारी बलराज सिंह मान के निर्देशन में तत्परता दिखाते हुए मालासर टोल नाके के पास एक आरोपी को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है । दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर कहीं छुप गए जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। शीघ्र अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर माल बरामद किया जाएगा। एसपी ने बताया कि इस गैंग ने परसों इसी तरह की एक घटना को फतेहपुर में भी अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी से दोनों घटनाओं के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसपी डी आनंद ने आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले सरदारशहर थाने के कॉन्स्टेबल सुरेंद्र व विनोद कि सराहना की और कहा मुझे खुशी है कि पुलिस के बेड़े में जान की बाजी लगाने वाले होनहार सिपाही हैं। कांस्टेबलों को पुलिस महकमे की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।