कर्मचारियों की उदासीनता एवं लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन
पलसाना, [राकेश कुमावत ] कस्बे के होली चौक पुराना बाजार एवं कुमावतो के मोहल्ले के लोगों द्वारा कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति में गंदे पानी समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता एवं लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया लोगों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से मोहल्ले वासी गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर है विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा पूर्व में प्रशासन गांव के संग अभियान में अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है अब विभाग द्वारा मुख्य स्टैंड से लेकर होली चौक व कुमावतो के मोहल्ले तक नई पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया गया है जिसका कार्य 10 दिन में पूरा कर लिया जाएगा रामचंद्र कुमावत ने कहा कि यदि विभाग द्वारा तय समय पर कार्य नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।