ताजा खबरसीकर

पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 2024 : 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक होगी आयोजित

जिले में 18 परीक्षा केन्द्र स्थापित, 6 पारियों में 29088 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

18 परीक्षा केन्द्राधीक्षक नियुक्त

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 1 दिसंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक (कुल 03 दिन एवं 06 चरणों में) प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के जिले में सफलता पूर्वक आयोजन के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, समस्त परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थाओं में स्थापित किये गये है। जिले में तीन दिन में कुल 6 पारियों में 29088 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र कोषालय के प्रबल कक्ष (Double Lock) में सुरक्षित रखवाने एवं परीक्षा दिवसों को निर्धारित समय पर वितरित करवाने के लिए कोषाधिकारी सीकर को निर्देशित किया गया है।

परीक्षा केन्द्रो का भौतिक सत्यापन,निरीक्षण करवाने एवं वीक्षको की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, सीकर द्वारा कर दी गई है। प्रश्न पत्र वितरण के दौरान उपसमन्वयकों के साथ भी राईफलघारी गार्ड का जाप्ता पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा लगवाया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि कोई भी डमी केंडीडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना (Police input) मिलने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम् 2023 के अन्तर्गत यह प्रावधान सिर्फ अभ्यर्थी पर हीं नहीं बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टॉफ, कर्मचारियों पर भी लागू होते है। परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी अर्थात् परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार ठीक एक घण्टे पूर्व बंद कर दिया जावेगा, इसके पश्चात अभ्यर्थियों को किसी भी कारण से प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

परीक्षा दिवसों को विद्युत आपूर्ति के लिये अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर को निर्देशित कर दिया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 2-2 विडियोग्राफर नियुक्त किये गये है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा एवं गहनता से फिस्किंग कार्य के लिए 2-2 पुलिस कार्मिक लगाये गये है।
आर एस एस बी आगामी हर परीक्षा के परिणाम का Technical Analysis भी करवायेगा और यदि उसमें सामूहिक नकल (Mass Cheating) और नकल के प्रकरण पाये गये तो जिम्मेदार केन्द्राधीक्षक और अभिजागर के खिलाफ भी Legal Action लिया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button