सीकर, निजी सहायक श्याम सुन्दर मीणा ने बताया कि पशुपालन गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत 8 अक्टूबर मंगलवार को खाटूश्यामजी आएंगे। उन्होंने बताया कि केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत जयपुर से प्रात: 7.15 बजे प्रस्थान कर प्रात: 8.45 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेंगे तथा खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा—दर्शन करेंगे तथा खाटूश्यामजी से प्रात: 9.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।