झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का पुणे महाराष्ट्र में हुई वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड व दो सिल्वर मेडल के साथ शानदार प्रदर्शन रहा। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि स्कूल के 12 बच्चों ने राज्य की टीम से खेलते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें अंकित चौधरी ने 37 किलो भरवर्ग व प्रद्युम्न कालेर 42 किलो भरवर्ग में खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं स्कूल के छात्र कनिष्क सैन ने 57 किलो भरवर्ग के पॉइंट फाइट व किक लाइट में सिल्वर मेडल पर क़ब्ज़ा जमाकर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपिनशिप के लिए कालीफाई किया जिसका आयोजन बुडापेस्ट, हंगरी में होगा। इससे पहले राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग टीम का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र दीघा, पश्चिम बंगाल में आयोजित होगा जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय कोचों के द्वारा भारतीय टीम को एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन वाको इण्डिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन, मान्यता प्राप्त युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा 22-26 मई को पुणे महाराष्ट्र में हुआ। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने सभी सफल बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता में सफलता की कमाना की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, कोच संदीप योगी, दिलबर नेगी, मधु सोनी तथा विद्यालय स्टाफ ने सभी विजेताओं व राज्य की ओर से खेलने वाले छात्रों को बधाई दी।