ताजा खबरसीकर

अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडललिस्ट खिलाडी दे रहे कोविड-19 में सेवाएं

आशुतोष कुमावत

श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया) कस्बे के वार्ड नंबर छः के आशुतोष कुमावत कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों में देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति लगातार बनी हुई है। लोग अपने घरों में रहकर दिन बिता रहे हैं, ऐसे में हमारे देश के लिए हाल ही में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशुतोष कुमावत इन दिनों अपने शहर श्रीमाधोपुर में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हेल्पिंग हैंड ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों को लॉकडाउन के प्रथम चरण से भोजन व्यवस्था करने राशन सामग्री पहुंचाने तथा बाहरी लोगों के आवागमन रोककर भोजन व्यवस्था करना तथा पैदल पलायन करने वाले लोगो को ग्रुप के माध्यम से खाना उपलब्ध कराना, इसी के साथ बजरंग दल श्रीमाधोपुर के सहयोग से अस्पताल ,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन व शहर में सैनिटाइजर करना लोगों को माक्स बांटना व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पेड़ लगाना इत्यादि काम कर रहे हैं आशुतोष कुमावत पहले भी स्काउट में उत्कृष्ट सेवा कार्य से राज्यपाल पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हैं। आशुतोष के इस महामारी में सेवा कार्य को देखते हुए ये भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के अध्यक्ष अरविंद चित्तौड़िया व महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ने ट्वीट कर आशुतोष के कार्य की प्रशंसा की है और उन्होंने बताया की खेलो को बढ़ाने के लिये भी आशुतोष अपना बहुत योगदान दे रहे है और कुमावत भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं आशुतोष ने बताया कि जिस प्रकार वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए अनेकों गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं उसी प्रकार देश में महामारी को देश से मुक्त कराने में हर प्रकार से अपना पूरा योगदान देंगे।आशुतोष ने बताया कि कोरोना की दवाई हमारे शरीर में ही है । वह इम्यूनिटी पावर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए जिससे महामारी को मात दे सके हमें यह सीखने की बहुत आवश्यकता है किन चीजों से इम्यूनिटी बढ़ती है और किन चीजों से इम्यूनिटी घटती है।पहले इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीज का ध्यान देते हैं। योगा ,व्यायाम या कोई खेल , सूर्य नमस्कार , घर पर बना शुद्ध भोजन, आंवला ,एलोवेरा , फल ,हरी सब्जियां , दाले , गुड , शुद्ध तेल व अन्य आयुर्वेदिक पेय पदार्थ , दूध ,दही, लस्सी, घी इत्यादि। अपनाकर आप अपनी इम्यूनिटी इतनी स्ट्रांग बना सकते हैं कि कोरोना को मात दे सको ध्यान रहे अपनी इम्यूनिटी ही कोरोना की दवाई है।

Related Articles

Back to top button