ताजा खबरसीकर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष

दांता का राकेश सैनी कोटा में सिखाता है योगा

आर्टिस्ट का काम छोढ़कर बना योगा का स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस रविवार को पुरी दुनियाभर में मनाया जा रहा है । दांता कस्बे के भानाराम सैनी का पुत्र  राकेश कुमार सैनी कोटा में सिखाता है योगा। सैनी ने बताया की  में योग से 2014 से जुड़ा हूं , उस से पहले में कम्प्यूटर के फील्ड में था और जयपुर में 3 डी आर्टिस्ट के पद पर एक नार्वे की कम्पनी में काम करता था। सन् 2014 में मैंने सबसे पहले सर्टिफिकेट कोर्स किया था । योग में छ महीने का वह पुरा करने के बाद फिर मैंने 1 साल का डिप्लोमा किया योग के अंदर और तभी से योग की क्लासे भी शुरू कर दी थी । सन्  2015 से 2017 के बीच में मैंने योग के अंदर एम ए की  डिग्री ली इसके अलावा मैंने योग में भारत सरकार का आईपीएल कोर्स भी किया एवं लेवल 5,  मैंने आयुष डिपार्टमेंट से योग में क्यूंसीआई  लेवल 1 किया है। योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया से योग में नेशनल रेफरी हूं ।  मैंने  पिछले 4 साल से लगातार स्टेट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट हूं । में योग में और पिछले 2 साल से लगातार अपने आयु वर्ग के अंदर में नेशनल लेवल पर भी प्रोफेशनल केटेगरी के अंदर योग के अंदर सिल्वर मैडल जीता है । मैंने इंटरनेशनल भी खेला  हुआ है कोटा डिस्ट्रिक्ट योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन जो योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया से एफिलेटेड है, उसका में कोटा डिस्टिक का सेकेट्री हूं । कोटा से जो भी योगा की टीम खेलने जाती है वह हमारे द्वारा ही  तैयार की जाती है। डिप्लोमा करने के बाद लोगों को योग की होम ट्यूशन देना शुरु किया तो उनको काम अच्छा लगा उनको फायदा होने लगा, तो और भी क्लासें अपने शुरू हो गई । सन् 2016 के अंदर वाइब्रेंट एकेडमी के अंदर योग टीचर के रूप में मैंने अपना काम शुरू किया वहां में जो बच्चे जो कोटा से बहार से आईआईटी   की कोचिंग करने आते है उनको योगा सिखाता हूं ,ताकि वो अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें और स्वस्थ रहे। सन् 2017 के अंदर हमने रक्षम योगशाला के नाम से अपना योग स्टूडियो शुरु किया कोटा के अंदर और इसे बहुत ही सफलता मिली और इसे चलाते हुवे हमें 3 साल से ऊपर का समय हो गया है। योग में धीरे धीरे लोगों की रूचि बढ़ रही है, हम रक्षम योगशाला के ऊपर जनरल फिटनेस के साथ-साथ योगथेरेपी भी करते हैं, जिसमें स्लिप डिस्क, घुटनो का दर्द, मधुमेह, साइटिका, कमर दर्द, सिरदर्द, माइग्रेन, मोटापा आदि चीजो का उपचार सफलता पूर्वक करते हैं।हम रक्षम योगशाला पर सभी प्रकार का योग करते और करवाते हैं।

Related Articles

Back to top button