चुरूताजा खबरशख्सियतशिक्षा

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में रतनधरा की लाडली डॉ. माधुरी गोस्वामी ने किया पत्रवाचन

अंग्रेजी भाषा साहित्य को लेकर सिंगापुर में

रतनगढ़, अंग्रेजी भाषा साहित्य को लेकर सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में रतनधरा की लाडली डॉ. माधुरी गोस्वामी ने पत्रवाचन करते हुए शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर नगरवासियों को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. माधुरी रतनगढ़ के प्रतिष्ठित गोस्वामी परिवार से चतुर्भुज गोस्वामी की सुपुत्री है। इन्होंने 10 से 11 सितम्बर तक सिंगापुर में आयोज्य इंटरनेशनल रिसर्च कॉन्फें्रस 2019 में डीकोडिंग द कंस्ट्रक्शन ऑफ आइडेंटिटी एंड स्ट्रगल फॉर सेल्फअसर्शन इन टोनी मोरिशन एंड सलेक्टेड इण्डियन ऑउथर्स विषय पर पत्रवाचन किया। साथ ही इस सत्र की अध्यक्षता इन्होंने की। इस सत्र में ताइवान, म्यानमार, थाईलैंड, यूके, मलेशिया, इथोप्रिया, ऑस्टे्रलिया व सिंगापुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. माधुरी इस संगोष्टी के लिए बनी समिति की सदस्या के रूप में भी कार्यरत है तथा कई बार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेने के अलावा इन्होंने गत वर्ष भी ओमान में आयोजित मसकत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एम आई सी 2018 में भी पत्रवाचन किया था। डॉ. माधुरी की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, नगर पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार मिश्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया सहित नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button