न्यू ईडन महिला महाविद्यालय में
सिंघाना, आज स्थानीय न्यू ईडन महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ आनंद कुमार की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य ने हिंदी दिवस कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की पहचान है और हिंदी भाषा भी उतना ही महत्व रखती है जितनी अन्य भाषाएं। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ अनिल गोदारा ने कहा हम आधुनिकता की चकाचौंध में भारत की मूल्य पोषित शिक्षा का माध्यम हिंदी को दरकिनार करते जा रहे हैं आज हिंदी की बजाय अंग्रेजी बोलने वालों को अधिक बौद्धिक और कुलीन समझा जाता है , जबकि यह सर्वथा अनुचित है। कार्यक्रम में न्यू इंडियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य डॉ अनीता, स्टाफ सदस्य सुनीता सिंह, सुशीला, अजीत सैनी, सविता, अंकिता, सुशीला, आनंद इत्यादि भी उपस्थित थे। विद्यालय में हिंदी दिवस पर छात्रा मनीषा , निशा, प्रियंका इत्यादि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। हिंदी दिवस पर कुछ चयनित छात्राओं ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान टीना जांगिड, द्वितीय स्थान पर सोनू सैनी और तृतीय स्थान पर रीनू कुमारी रही तथा मंच संचालन संजय जांगिड़ ने किया।