झुंझुनूताजा खबर

अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों व वंचित परिवारों को मिलेगी राशन सामग्री व सहायता

नगरपालिका ने जारी की अपील

सूरजगढ़,[के के गाँधी] वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों सहित लॉकडाउन के दौरान जिनके कामकाज प्रभावित हुए है उन श्रमिकों को सरकार द्वारा राशन सामग्री वितरण की जाने की अपील जारी की गई है। नगरपालिका सूरजगढ़ द्वारा इस सम्बंध में आमजन के लिए अपील जारी करते हुए कहा है कि नाई, धोबी, मोची, घरों में साफ-सफाई करने व खाना बनाने वाले कार्मिक, चौराहों पर सामान बेचने वाले, ऑटो,रिक्सा चालक, पान की दुकान चलाने वाले, रेस्टोरेंट/होटल के रसोईये व वेटर, रद्दी बीनने वाले, भवन निर्माण के श्रमिक व मजदूर, प्राईवेट पब्लिक ट्रोसपोर्ट के ड्राईवर/कन्डक्टर, ठेला रेहड़ी वाले, स्ट्रीट वेंडर, धार्मिक संस्थाओं में पूजा इबादत करने वाले, मैरिज पैलेस में कटरिंग का काम करने वाले, सिनेमा हॉल में काम करने वाले, कोचिंग संस्थानों के सफाई/सहायक कार्मिक, बैंड बाजे, घोड़ी, गाने बजाने वाले कार्मिक, नगिनों,आभुषणों,चुडिय़ों का काम करने वाले, कारपेंटर, बुक बाईंडर/प्रिन्टिंग का काम करने वाले, सभी प्रकार की पेंटिंग करने वाले, पर्यटन गाईड, कटपुतली बनाने व खेल दिखाने वाले कलाकार, ईंट भट्टा मजदूर, फूल माला बनाने वाले श्रमिक, टायर पैंक्चर वाले मिस्त्री, पत्तल डोने बनाने वाले, घुमन्तु/अर्धघुमन्तु जाति, गाडिया लुहार, झुले वाले, खेल तमाशा दिखाने वाले, जादुगर, लोक कलाकार, कालबेलिया/मांगनियार, कुली, हमाल, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले सहित अन्य उपरोक्त श्रेणी के परिवार जो खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं है अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह/जन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाईल सहित अति शिघ्र नगरपालिका क्षेत्र के ई-मित्र पर नि:शुल्क पंजिकरण करवा सकते है। जिससे उनको सरकार द्वारा देय सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button