ताजा खबरसीकर

अपनों से दूर रहकर महामारी को मात देने के लिए जज्बे के साथ जुटे स्वास्थ्य योद्धा

ग्राम होल्याकाबास के महेंद्र कुमार वर्मा

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] निकटवर्ती ग्राम होल्याकाबास के महेंद्र कुमार वर्मा अपनों से दूर रहकर करीब डेढ़ महीने से कर रहे हैं सेवा। हाल ही में कोरोना संक्रमण को लेकर उसे जड़ से समाप्त करने में जुटे नर्सिंग कर्मी महेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि मैं दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में वह अपनी ड्यूटी में 12 घंटे दे रहा हूं। उनका कहना है कि कोरोना महामारी हम सब दिन रात सेवा कर रहे हैं। तब तक लडते रहेंगे जब तक कोरोना को हरा न दे कोरोना को हरा कर ही गांव जाएंगे। उनका कहना है कि मानवता की सेवा हमारा परम उद्देश्य जितना संभव हो सके हम प्रयास में लगे हुए हैं। महेंद्र कुमार का कहना है कि मां बीमार होने के बावजूद भी घर नहीं लोटा । माता भूरी देवी, पिता नानूराम मानोतिया जो रिटायरमेंट प्रिंसिपल, बडा़ भाई रणजीत पंचायत सहायक है। महेंद्र कुमार वर्मा की पत्नी गृहणी, 5 साल की पुत्री निशिका व उनका एक चार माह का पुत्र हिमांक है। उनको देखने के लिए वीडियो कॉलिंग से ही देख पाता हूं दिन हो या रात याद बहुत आती है । मन में है एक ही जज्बा कोरोना संक्रमण को हराकर ही घर लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button