चिड़ावा, चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना आमजनता द्वारा संचालित नौजवान सभा के सुनिल सोमरा की अध्यक्षता में आज 342 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने को संबोधित करते हुए नौजवान सभा के सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार हमें मजबूर कर रही है नहर नहीं देकर आंदोलन उच्च स्तर पर करने एवं सड़क पर उतरने के लिए।हम पानी के बिना प्यासे, निठल्ले, गरीब व अशिक्षा की खाई में धकेले जा रहे हैं इसका सरकार को कोई लेना-देना नहीं रख रही है। आखिर क्यों सरकार अंधी, बहरी व गुंगी बनी फिरती व बरगलाती है, नहर ही दे दें तो कुछ भी दिक्कत नहीं रहेगी क्षेत्र का विकास होगा, किसानों के बच्चे आगे बढ़ेंगे विकास करेंगे देश के विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे। नहीं देने पर किसान आंदोलन में, सरकार व सार्वजनिक रूप से संघर्षरत किसानों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाना भी लाजमी हो जाऐगा क्यों कि कोई भी आंदोलन नुकसान के सिवाय फायदा कभी नहीं करके गया है आज तक के इतिहास में। जबकि पानी की किल्लत मारामारी,व टैंकरों की सप्लाई अभी सर्दी के मौसम में भी जारी है तो गर्मियों में क्या हालात होंगे ये अंदाजा सरकार क्यों नहीं लगा रही है और ऊपर से संघर्षरत किसानों का बखेड़ा पलना ये सब समस्याओं को पालने की क्या जरूरत है केवल नहर दें और धरातल पर काम चालु करें। सरकार की उदासीनता व हठधर्मिता की झलकियां किसानों ने भांप लिया है और अपने आंदोलन को उग्र,व उच्च स्तर पर ले जाने की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की जुगत में ऐड़ी से चोटी का जौर लगा रहे हैं और बहुत ही जल्द बड़े स्तर पर आंदोलन होगा महासंग्राम तय है। वोटिंग का बहिष्कार भी तय है। धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनिता साईं पंवार,यात्रा संयोजक रणधीर ओला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, मन्दीप बसेरा, कपिल कुल्हारी, कैलाश वर्मा, राकेश देवरोड़, सुरेन्द्र कुमार,चन्द्रप्रकाश बसेरा, सतपाल चाहर, राजवीर, जयसिंह, प्रभुराम सैनी, मनोहर सैनी,बनवारीलाल चाहर, राजपाल चाहर, राजेश कुमार,दाखां देवी,मल्लिदेवी, नौजवान सभा कै सौरभ सैनी, करण कटारिया, कृष्ण,नोकराम योगी,जलेसिंह,ओमप्रकाश सैनी, योगी,शिशुपाल,मातुराम चाहर आदि उपस्थित रहे ।