चुरूताजा खबरशिक्षा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, चूरू जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि छापर, भूखरेड़ी, चूरू प्रथम एवं द्वितीय, राजलदेसर, सादुलपुर, सालासर, सुजानगढ, तारानगर, सडूबड़ी, रतनगढ, कन्या छात्रावास राजगढ, बीदासर, जैतासर, साण्डवा, चूरू में विभिन्न स्वीकृत क्षमता के छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इन छात्रावासों में सरकारी तथा निजी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जो समाज कल्याण के छात्रावासों में रहना चाहते हैं, वो ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 वीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास चूरू का भी संचालन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएंं इस छात्रावास में ऑनलाईन आवेदन कर प्रवेश ले सकती हैं। महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रवासों में स्वीकृत क्षमता के अनुरूप स्थान रिक्त होने पर जेईई, नीट, क्लैट, आरएएस, आईएएस प्रतियोेगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यक दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक सत्र के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जुलाई 2023 नियत है।

ओला ने बताया कि प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज (ईमेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर/यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, जन आधार कार्ड नम्बर, बैंक विवरण, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिये), आय का स्वघोषणा प्रमाण पत्र, माता और पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, बीपीएल/स्टेट बीपीएल/अन्त्योदय आदि का विवरण जनाधार/राज ई वोल्ट/डीजी लॉकर अथवा दस्तावेज जारीकर्ता एजेन्सी द्वारा संधारित वेब सर्विस से प्राप्त कर स्वतः सत्यापित होंगे। इसके लिए विद्यार्थी को पृथक से कोई दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। इन दस्तावेजों की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति सलंग्न करनी होगी। उन्होंने बताया कि छात्रावास में भोजन, वस्त्र, बिस्तर, पलंग, खाना, नाश्ता, तेल-साबुन, पौशाक, समाचार पत्र-पत्रिकाएं आदि सुविधाएं दी जाती हैं।

Related Articles

Back to top button