ताजा खबरसीकर

पैरालीगल स्वयंसेवक के लिए आवेदन मांगे

सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए जयपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों, जेल, जेजेबी पर स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर में 12 व तालुका स्तर पर तालुका विधिक सेवा समितियों नीमकाथाना में 12, लक्ष्मणगढ़ में 8, फतेहपुर में 5, श्रीमाधोपुर में 9, दांतारामगढ़ में 6 तथा रींगस में 4 अधिकार मित्र (पैरालीगल वालिंटियर्स) की नियुक्ति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा सैकण्डरी परीक्षा उतीर्ण आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर की सचिव शालिनी गोयल ने बताया कि आवेदनकर्ता आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय, सीकर की वेबसाइट से डाउनलोड अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर और संबंधित तालुका विधिक सेवा समिति के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदनकर्ता सीकर मुख्यालय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर पर व तालुका के लिए संबंधित तालुका विधिक सेवा समिति कार्यालय पर आवेदन 24 दिसंबर 2024 तक जमा करवा सकेंगे। चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से रहेगी तथा साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि की सूचना जिला न्यायालय, सीकर की वेबसाइट पर देखी जा सकेंगी।

Related Articles

Back to top button