विद्या संबल योजनान्तर्गत
सीकर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में आवासित कक्षा 9 से 12 के बच्चों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में से किसी एक कठिन विषय की कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत देने के लिए इच्छुक सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, सीकर द्वितीय, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, सीकर, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास पिपराली, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास नीमकाथाना, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गुहाला, श्रीमाधोपुर, थोई, अजीतगढ़, दांतारामगढ़, धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, खण्डेला, सीकर प्रथम, राजकीय देवनारायण छात्रावास नीमकाथाना के छात्रावासों के लिए आवेदन मांगे गये है।