झुंझुनूं, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशो की पालना में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों यथा झुन्झुनू चिड़ावा, मण्डावा एवं नवलगढ़ की ग्राम पंचायतो में अभियान से संबंधित जानकारी देने के लिए बैठकों का आयोजन कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजना के बारे में जानकरी प्रदान की। इसी के साथ अभियान के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा तय दिनांकवार निर्धारित गतिविधियां करवाई गयी । ग्राम पंचायतो में स्वच्छता रैली, स्वच्छता दौड़, विभिन्न प्रतियोगिताए जैसे चित्रकला, वादविवाद प्रतियोगिता, वेस्ट टू आर्ट आदि का आयोजना करवाया गया। बैठबको में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान ग्रमा पंचायतों में कचरा पात्रों का वितरण किया गया एवं घर-घर कचरा संग्रहण करने हेतु वाहनों को कचरा संग्रहण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित बैठक स्थल पर उपस्थित जन समूह को सूखा एवं गीला कचरा अलग – अलग कर देने हेतु आह्वान किया गया। जिले में इस वर्ष स्वच्छता संबंधित कार्यों हेतु लगभग 3.00 करोड़ राशि की स्वीकृतियां जारी कर दी गयी हैं।