जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया
चूरू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमें मातृभूमि के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए योगदान एवं सर्वोच्च बलिदानों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का स्मरण कराता है। हमारे सशस्त्र बल युद्धकाल में और शांति के समय भी अति विशिष्टता के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं । सशस्त्र बलों ने यह सदैव सुनिश्चित किया है कि हमारे देश की भौगोलिक अखंडता अटूट रहे। उन्होंने आतंकवाद के संकट का डटकर सामना किया है और प्राकृतिक आपदाओं के समय देशवासियों को राहत प्रदान की है। दुर्गम परिस्थितियों में युद्ध एवं उग्रवाद से संघर्ष करते हुए सशस्त्र सेनाओं के जवान अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं और बहुत से सैनिक दिव्यांग हो जाते है। 07 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा मनाया जाता है। इस पावन दिवस पर गौरव सैनानियों, शहीद वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सहयोग राशि एकत्रित की जाती है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों एवं उनके परिवार के प्रति सम्मान एवं संबल प्रदान करने के लिए उनके कल्याणार्थ यथा संभव आर्थिक सहयोग के लिए उदारतापूर्वक योगदान दें, जिससे गौरव सैनानियों एवं युद्ध वीरागंनाओं तथा सैनिकों के आश्रितों के कल्याणर्थ एवं पुनर्वास में सहायता मिले। आप इस सहयोग हेतु राशि नकद, ड्राफ्ट, चैक के माध्यम से तथा विभाग के यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। यह दान राशि आयकर अधिनियम 1961 अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व का हिस्सा बनें।