अपराधझुंझुनूताजा खबर

पत्नी के सरकारी अस्पताल के क्वार्टर में सेना के जवान ने किया सुसाइड

घटना के समय पत्नी अपने पीहर ओला की ढाणी छावसरी गई हुई थी

22 जवनरी को 1 महीने की छुट्‌टी लेकर आया

उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में टीटनवाड़ गांव का है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षैत्र के पुलिस थाना गुढा एसएचओ वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि सैनिक राजवीर (36) पुत्र किशनाराम गुढ़ा बावनी पंचायत की रेपस्वालों की ढाणी का रहने वाला था। जम्मू कश्मीर में कार्यरत था और 1 महीने की छुट्टी लेकर गांव आया था। मंगलवार को जवान की पत्नी GNM अनिता अपने पीहर ओला की ढाणी छावसरी गई हुई थी। पीछे से टीटनवाड़ पीएचसी के क्वार्टर में जवान ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद मंगलवार देर शाम को बॉडी को फंदे उतरवाकर गुढ़ागौड़जी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में परिवारिक कलह की बात सामने आई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए सरपंच बजरंग लाल ने बताया कि कि राजवीर ने 10 साल पहले आर्मी ज्वॉइन की थी। अभी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पोस्टेड था। नौकरी लगने के 2 साल बाद अनिता से शादी हुई थी। अनिता शादी पहले ANM के पद पर बीकानेर पोस्टेड थी। 5 साल पहले ही अनिता ने पीहर और सुसराल के पास अपना ट्रांसफर टीटनवाड़ में करवाया था। पिछले तीन से ड्यूटी से आने के बाद पत्नी के साथ छुटि्टयां बिता कर वापस लौट जाता था। गांव में माता-पिता के पास कम ही आता था।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार राजवीर 22 जनवरी को ड्यूटी से छुट्टी लेकर टीटनवाड़ गांव आया था। जहां उसकी पत्नी अनिता सरकारी हॉस्पिटल में GNM के पद पर पोस्टेड है। जिसे सरकारी क्वार्टर मिला हुआ है। 12 फरवरी को राजवीर अपनी पत्नी और दो 3 साल के जुड़वा बच्चों के साथ ससुराल ओला की ढाणी छावसरी भी गया था।

Related Articles

Back to top button