चुरूताजा खबर

सड़क हादसे में आर्मी का जवान शहीद, 3 दिन बाद था बेटे का पहला जन्मदिन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दिल्ली के कैंट में हुए सड़क हादसे में आर्मी के जवान जयपाल यादव शहीद हो गए। जयपाल यादव 20 दिसंबर को ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। जयपाल यादव चूरू जिले के सिरसली गांव के रहने वाले थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जयपाल यादव (40) 20 दिसंबर की देर शाम अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान हुए सड़क हादसे में वह शहीद हो गए। रविवार की सुबह सेना के अधिकारी शहीद के पार्थिव देह को आर्मी की एम्बुलेंस से दूधवाखारा लेकर आए, जहां दूधवाखारा थाने से गांव सिरसली तक गांव की युवाओं की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सेना के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

3 दिन बाद था बेटे का पहला जन्मदिन

जयपाल यादव के भांजे रामचंद्र यादव ने बताया कि जयपाल यादव 3 दिसंबर 2002 को सेना में भर्ती हुए थे। वह आर्मी में हवलदार थे। इनकी शादी 2004 में हिसार के डामान गांव की कैलाश के साथ हुई थी। इनके एक साल का बेटा ओजस है।रामचंद्र यादव ने बताया कि उसकी अपने मामा से एक महीने पहले बात हुई थी। मामा ने बताया कि 25 दिसंबर को बेटे ओजस को एक साल पूरा होने पर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे।

दो भाइयों में छोटे थे जयपाल

शहीद के भांजे रामचंद्र यादव ने बताया कि जयपाल यादव दो भाइयों में छोटे थे। इनके बड़े भाई ओमप्रकाश खेती करते हैं। इनके पिता रामेश्वर यादव और मां सदा कंवर का पहले ही देहांत हो चुका है।

Related Articles

Back to top button