चुरूताजा खबर

आर्मी स्टडी एन्ड एडी आर्मी पॉइंट ने आपणी पाठशाला में दी 1 लाख 32 हज़ार रुपए की सहयोग राशि

चूरू, आर्मी स्टडी एन्ड एडी आर्मी पॉइंट कुचामन के बीजू सर एवं धनेश बिरड़ा की ओर जिले में बन रही आवासीय आपणी पाठशाला निर्माण में 1 लाख 32 हज़ार रुपए कि सहयोग राशि दी गयी है। बीजू सर एवं धनेश सर ने बताया कि घुमंतू ,झोपड़ियों व कच्ची बस्ती के अंधेरों में रहने वाले वंचित बच्चों को शानदार निःशुल्क आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय पाठशाला निर्माण एक बहुत ही सराहनीय पहल है।

उन्होंने कहा कि चूरू स्थित आपणी पाठशाला सेवा व समर्पण के जज्बे की एक अद्भुत मिसाल है। देश के अलग अलग भागों में झुग्गियों में रहने वाले, गरीबी में अभावग्रस्त जीवन जीने वाले, भिक्षावृत्ति अपनाने वाले व अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उनको योग्य नागरिक बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करने वाली यह पाठशाला आज आमजनों में चर्चा का विषय है तथा इस मुहिम को सभी जगह से सराहना व सहयोग मिल रहा है।अब झुग्गियों वाले घुमंतू वंचित बच्चों को भी मिलेगी आपणी पाठशाला में जनसहयोग से उच्च स्तरीय निःशुल्क शिक्षा व आवास सुविधा मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button