झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अनुसूया आर्ट सर्किल द्वारा जेजेटी में लगाई गई कला प्रदर्शनी संपन्न

उद्योगपति रामाकांत टीबड़ेवाला द्वारा 5100 रुपए नगद प्रदान कर सम्मानित किया

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी मैं अलीगढ़ की अनुसूया आर्ट सर्किल द्वारा 10 दिवसीय कला प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विभिन्न राज्यों के चित्रकारों द्वारा पेंटिंग बनाई गई थी जिन्हें जेजेटी के सभागार में प्रदर्शित किया गया था इनमें से 12 चित्रकारों को उद्योगपति रामाकांत टीबड़ेवाला द्वारा 5100 रुपए नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबडेवाला ने राज्य भर से आए चित्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस कला प्रदर्शनी का विषय भागवत तथा पंचतत्व रहा जिसका उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग से प्रकृति का बचाव तथा संस्कारों को आत्मसात कर युवाओं में जागरूकता लाना रहा। इस अवसर पर डॉ मधु गुप्ता रजिस्टर डॉक्टर अनसूया सिंह कार्यक्रम संयोजक डॉ अंजू सिंह डॉक्टर अनंता शांडिल्य डॉअमन गुप्ता डॉ अजीत पी आर ओ रामनिवास सोनी डॉइकराम कुरैशी सहित विश्व विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button