राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में
झुंझुनू, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में कोविड केयर सेंटर संचालित होने का पता लगने पर मंड्रेला के मूल व्यवसायी व हाल दिल्ली निवासी भामाशाह कैलाश लाठ द्वारा अस्पताल की धर्मशाला में संचालित कोविड केयर सेंटर में कोरोना रोगियों के प्रतिदिन उपयोग के लिये 100 किट प्रदान किए गयें हैं। इन किटो में अस्पताल में भर्ती होने वाले चिड़ावा ब्लाक के कोरोना मरीजो के प्रतिदिन उपयोग में आने वाला सामान है जो वे भर्ती होने के दौरान उपयोग में ले सकेगें। इसी के साथ उन्होंने अपने पिता जगदीश प्रसाद लाठ की पुण्य स्मृति में अस्पताल परिसर में पेयजल हेतु आर.ओ. सहित एक प्याऊ का निर्माण करवाया है। जिसका उपयोग अस्पताल आने वाले आमजन द्वारा किया जा सकेगा। इन कार्यों हेतु अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ योगेश कुमार जाखड़ ने भामाशाह कैलाश लाठ को सेवा के इस भाव एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।