सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान बिना किसी एफ.आई.आर, शिकायत के नकदी और अन्य वस्तुओं की जब्ती और रिलीज के संबंध में जनता की प्राप्त शिकायतों की जांच, निवारण के लिए जिला शिकायत समिति का गठन किया है।
आदेशानुसार समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर होंगे तथा संयोजक व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सीकर है जिनके मोबाईल नम्बर 9413303813 हैं जबकी समिति के सदस्य कोषाधिकारी कोष कार्यालय सीकर को नियुक्त किया गया है। गठित समिति पुलिस या एस.एस.टी. एवं एफ.एस. द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की स्वत: जांच करेगी तथा यदि रिलीज की गई नकदी राशि 10 लाख रूपये से अधिक है इसे रिलीज किए जाने से पहले आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित करेगी। निर्वाचन के दौरान समिति द्वारा 24 घंटे में एक बार पूर्व निर्धारित स्थान एवं समय पर बैठक आयोजित करेगी तथा नकदी जारी करने से संबंधित सभी जानकारी व्यय अनुवीक्ष्ण नोडल अधिकारी द्वारा एक रजिस्टर में क्रमवार तिथिवार रखी जायेगी। किसी भी स्थिति में जब्त की गई नकदी, मूल्यवान वस्तुओं से संबंधित मामलें को मतदान की तारीख के बाद 7 दिवसों से अधिक समय तक कोषागार में लम्बित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिकायतों के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ऐसे सभी मामलों को जिला शिकायत समिति के समक्ष लाकर समिति के आदेशानुसार नकदी, मूल्यवान वस्तुएं जारी की जायेगी।