ताजा खबरसीकर

विधानसभा आम चुनाव 2023: स्थैतिक निगरानी टीम को दिया प्रशिक्षण

सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन कराने के लिए समस्त ब्लॉक के स्थैतिक निगरानी टीम प्रभारियों तथा पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यकम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मनमोहन मीना ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थैतिक निगरानी टीम तथा पुलिस अधिकारी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से करवाते हुए एमसीसी की पालना अक्षरश: करें।द्वितीय सत्र में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि निष्पक्ष व लोभ, लालच व भय को दूर कर निष्पक्ष चुनाव करवाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। आप सभी नियमों का गहराई से अध्ययन कर आम आदमी की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान प्रशिक्षण सह—प्रभारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, डॉ.चन्द्र प्रकाश महर्षि, दिनेश पुरोहित, हेमेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, मुकेश कुमार, पंकज सिंह ने विविध विषयों पर कार्मिकों को गहनता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button