झुंझुनूताजा खबरराजनीति

कल से विधानसभा वार कांग्रेस का वन टू वन कार्यक्रम

सभी विधानसभा में तीन—तीन पदाधिकारियों को बनाया गया प्रभारी

झुंझुनूं, कांग्रेस पूरे चुनावी मोड पर काम कर रही है। लगातार बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं से राय जानी जा रही है और टिकटों को फाइनल करने से पहले पूरा होमवर्क पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस की विधानसभा बैठकों का दौर गुरूवार से शुरू हो जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि 28, 29 व 30 सितंबर को लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस से लोकसभा पर्यवेक्षक अमृत ठाकुर और जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा शामिल होंगे। पहले दिन, 28 सितंबर को नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ ब्लॉक की बैठक नवलगढ़ नगरपालिका में सुबह 10 बजे होगी। वहीं उदयपुरवाटी व गुढ़ा ब्लॉक की बैठक अभिनंदन मैरिज गार्डन में दोपहर दो तथा झुंझुनूं व गिडानिया ब्लॉक की बैठक मान नगर झुंझुनूं में शाम पांच बजे होगी। इसी तरह 29 सितंबर को पिलानी व चिड़ावा ब्लॉक की बैठक ग्रेटर फॉर्म हाउस चिड़ावा में सुबह 10 बजे, बुहाना और सूरजगढ़ ब्लॉक की बैठक होटल शेखावाटी फोर्ट सूरजगढ़ में दोपहर दो बजे तथा खेतड़ी प्रथम व द्वितीय ब्लॉक की बैठक कांग्रेस कार्यालय खेतड़ी में शाम पांच बजे होगी। इसी क्रम में 30 सितंबर को मंडावा व अलसीसर ब्लॉक की बैठक बिसाऊ में सुबह 10 बजे तथा फतेहपुर व रामगढ़ ब्लॉक की बैठक फतेहपुर में शाम पांच बजे होगी। इन बैठकों में लोकसभा प्रभारी सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे। जिसमें ब्लॉक, मंडल, नगर कार्यकारिणी के अलावा बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे।

इन पदाधिकारियों को बनाया प्रभारी, कॉर्डिनेशन करेंगे
कांग्रेस संगठन महासचिव खालिद हुसैन व कोषाध्यक्ष संजय जखोड़िया ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने इन बैठकों के सफल आयोजन के लिए जिला कार्यकारिणी के तीन—तीन पदाधिकारियों को हर बैठक के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। जिसमें उदयपुरवाटी के लिए हाजी अब्दुल अजीज, नरेंद्र लमोरिया, मोहन शर्मा, सूरजगढ़ के लिए गोकुलचंद सैनी, युनूस गौरी व विनोद कुलहरि, खेतड़ी के लिए मानसिंह सहारण, मुकेश बागड़ी, हरिश डूमोली, पिलानी के लिए राजकुमार ढाका, प्यारेलाल गुर्जर, सुरेंद्र गोवला, झुंझुनूं के लिए सुभाष शर्मा, श्रवण सैनी व राजेश जैदिया, मंडावा के लिए उमराव डांगी, आकाश चौधरी व सुभाष भांबू तथा नवलगढ़ के लिए रविंद्र भडाना, रोहिताश्व व संदीप गुरावा को प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button