ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी को ऑक्सीजन प्लांट के लिए दी सहायता राशि

पंचायत समिति के अधिकारी, कार्मिकों एवं सरपंच संघ ने

सीकर, पलसाना ऑक्सीजन प्लांट के सहयोग के लिए पंचायत समिति के अधिकारी, कार्मिकों एवं सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को सहयोग राशि दी। इस अवसर पर सरपंच संघ धोद ने 3 लाख 15 हजार रूपये, कर्मचारी पंचायत समिति धोद एक लाख 2 हजार रूपये, प्रधान पंचायत समिति 85 हजार रूपये, नीमकाथाना 2 लाख 71 हजार रूपये, पंचायत समिति पिपराली 1 लाख 21 हजार रूपये, फतेहपुर पंचायत समिति एक लाख 51 हजार रूपये, पाटन पंचायत समिति 1 लाख 21 हजार रूपये, खण्डेला पंचायत समिति 1 लाख 21 हजार रूपये, पलसाना पंचायत समिति 1 लाख 51 हजार रूपये, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति 1 लाख 51 हजार रूपये, नेछवा पंचायत समिति 1 लाख रूपये, जिला परिषद सीकर की और से 1 लाख एक हजार रूपये, श्रीमाधोपुर , अजीतगढ़ पंचायत समिति एक लाख 51 हजार रूपये, पंचायत समिति दांता के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा 3 लाख 11 हजार रूपये, सरपंच संघ दांता 1 लाख 71 हजार रूपये की सहायता राशि दी। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार , सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button