चुरूताजा खबरपरेशानी

एटीएम में सांड – ये आराम का मामला है

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में पड़ रही गर्मी व उमस ने आमजन को परेशान कर दिया है। मानव ही नहीं पशुओं को भी गर्मी सताने लगी है। पशु भी ठंडी जगह तलाश लेते हैं। जहां उन्हें ठंडी जगह मिलती है वहीं पर घुस जाते हैं। ऐसा ही होता है रतनगढ़ के रेलवे स्टेशन के बाहर लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में भी आए दिन सांड, गाय तो कभी स्वान बैठे नजर आते हैं। रात के समय गार्ड नहीं होने से यहां पर एटीएम का गेट खुला होते ही सांड व गाय गर्मी से निजात पाने के लिए जा बैठते हैं। आए दिन सांडों व गायों का इस तरह बैठना लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है। इसके बावजूद भी संबंधित बैंक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। एटीएम में पशु बैठे दिखाई देने पर एटीएम उपभोक्ता जाते हुए भय महसूस करते हैं।

Related Articles

Back to top button