ताजा खबरसीकर

शुद्ध आहार मिलावट पर वार : दूध तेल व मिठाइयों के सैम्पल लिए

Avertisement

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं की लगातार जांच कर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने दूध व दूध से निर्मित मिठाइयों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिया। एफएसओ मदनलाल बाजिया, नंदराम मीणा की टीम चंदपुरा साबर कांठा डेयरी से दूध के चार सैम्पल लिए। वहीं चौधरी तेल उद्योग से तेल का सैम्पल लिया गया। अमृत्या डेयरी के यहां से दूध, श्री सांई रसगुल्ला भण्डार सीकर के यहां से रसगुल्ला तथा करणी बीकानेर रसगुल्ला भंडार नानी के यहां से चमचम का सैम्पल लिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा अभियान के तहत लगातार खाद्य वस्तुओं की जांच कर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो।

Related Articles

Back to top button