सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर सीएचसी परिसर में डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा औषधिय पौधे लगाये गये। सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएचसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ एसएस मोहम्मद, डॉ अल्का शर्मा, डॉ पवन व डॉ संध्या के निर्देशन में सीएचसी परिसर में एलोवेरा, गिलोय, पत्थरचट्टी जैसे औषधी पौधे लगाये गये। डॉक्टरों ने बताया कि क्षेत्र में सांस सम्बंधित बिमारी के रोगियों की संख्या बढती जा रही है। जिसका मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण है। पेड़ – पौधे लगाकर प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है।