अवैध फीस को लेकर चल रहा धरना वार्ता के साथ सहमती से समाप्त
चौधरी नन्दराम मेमोरियल कृषि महाविद्यालय में
भादरा(सत्यनारायण भाकर) गोगामेडी के चौधरी नन्दराम मेमोरियल कृषि महाविद्यालय के आगे नो दिनो से चल रहा धरना विधार्थियों से अवैध फीस वसूली चलते वार्ता पर बनी सहमति । बूधवार को विधार्थियों ने कालेज के आगे बैठकर धरने प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की तथा विधार्थियों का आक्रोष बढ गया और विधार्थीयो ने हनूमानगढ-भादरा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भादरा डीएसपी, थाना प्रभारी, s.d.m आदि अधिकारी मोके पर पहूचे ।विधार्थियों को समझाईस की और महाविद्यालय में मैनेजमेन्ट के साथ वार्ता बूधवार रात 10बजे तक चली, वार्ता मे गोगामेडी s.h.o नायब तहसीलदार,संस्था के अध्यक्ष हवासिह , स्थानीय प्रशासन तथा छात्र के प्रतिनिधि के समक्ष शूल्क संबन्धित वार्ता मे गोगामेडी के कृषि संकाय के दितीय, तृतीय, चतुर्थी वर्ष के विद्यार्थियों को कूल फीस मे तीन हजार रुपये की छूट दी जायेगी तथा विधार्थी दो किश्तो मे फीस जमा करा सकता । संस्था अध्यक्ष ने कहा की महाविद्यालय के प्रथम, दितीय, तृतीया वर्ष के विधार्थियों को यह छूट केवल वर्तमान समेस्टर जूलाई, अगस्त के लिए मान्य है इस मोके पर पर्व छात्र संघ अध्यक्षमहेन्द्र कूमार शर्मा,जिला अध्यक्ष सूरजीत बैनीवाल,sfi सदस्य सूनील स्योराण,महासचिव रोहतास कूमार लोर,तपेन्दर साहरण,मन्दीप गोदारा,पवन कूमार डूगराना,आदि sfi के सदस्य व विधार्थी मोजूद थे।