सहकारी भूमि विकास बैंकों के
झुन्झुनू, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की स्वीक़़ति जारी की है। इस योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्होंने किसानों को ऋण का चुकारा करने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर राहत देने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण जो 1 जुलाई, 2019 तक अवधिपार हो चुके है। ऐसे किसानों को 30 नवम्बर, 2020 तक अपना ऋण चुकाना होगा। बैंक सचिव विभा खेतान ने बताया जिले में भूमि विकास बैंक के 660 अवधिपार ऋणी किसान व लगभग 15 करोड़ 84 लाख इस योजना के तहत शामिल हैं। अतः सभी भूमि विकास बैंक के ऋणी काश्तकार अपने क्षेत्र की शाखा / भुगतान केन्द्रों से तुरंत सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त करें।