झुंझुनूताजा खबर

अवैध ब्रांच लगाकर बेची जा रही है शराब

ग्रामीणों ने ठेके के सामने नारेबाजी कर गांव से अवैध ब्रांच हटाने की करी मांग

बुहाना,[सुरेन्द्र डैला] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मांकडो में स्थित शराब ठेके पर मनमर्जी से रुपए वसूलने की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही है। आज मंगलवार को मांकडो गांव के ग्रामीणों ने ठेके के सामने नारेबाजी कर गांव से अवैध ब्रांच हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव में शराब ठेके की ब्रांच अवैध लगाकर दबंगताशे शराब बेची जा रही है। अवैध शराब ब्रांच पर ही प्रिंट रेट से अधिक की राशि ठेकेदारों द्वारा वसूली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब ठेकेदार द्वारा अधिक रुपए में शराब बेच रहे हैं तथा सरकार के नियमों की शराब ठेकों पर बेखौफ रूप से हवेलना की जा रही है। ठेके पर प्रिंट रेट की लिस्ट भी नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण शराब माफिया ज्यादा रुपए वसूल रहे हैं। एक ही शराब ठेके की जगह-जगह ब्रांच लगाकर खुलेआम शराब बेची जा रही है। अवैध ब्रांच पर गांव में रात्रि 8:00 के बाद भी ठेकेदारों की मनमर्जी से शराब ठेका खुला रहता है। आबकारी विभाग ने अपनी आंख मूंद रखी हैं। इस मौके पर संदीप, डॉक्टर रमेश डागर, रामरख, अंकुर डैला, टिंकू भिंडा, साहिल, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे। सीआई मोना शेखावत का कहना है कि यह हमारी जानकारी के अंदर नहीं है अगर वहां पर अवैध ब्रांच पाई गई तो ठेकेदार के पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button