खेतड़ी तहसील के लोगो ने
झुंझुनूं, अवैध ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर खेतड़ी तहसील के लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में ओवरलोड वाहन दिन-रात गुजरते है। ये वाहन बिना टीपी के दौड़ रहे है साथ ही राजस्थान के साथ हरियाणा में भी जा रहे है। जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि होती है। वहीं इन ओवरलोड वाहनों के कारण प्रदूषण होता है तथा किसानों की फसल पर धुल उडऩे से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं संबंधित विभाग की उदासिनता के चलते लोगों में काफी आक्रोश भी है। वहीं इन ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़ के नुकसान के साथ-साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिससे जन-धन की हानि होती है। ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया कि इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जावें। वहीं ज्ञापन में चेताया कि यदि पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करने के बावजूद भी यदि कार्यवाही नहीं होती है तथा ग्रामीण अपने स्तर पर कार्यवाही करेंगे तो उसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। लोगो ने बताया कि इससे पहले भी एसडीएम खेतड़ी, खनन विभाग, परिवहन विभाग को लिखित एवं मौखिक में बताया जा चूका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी।