कस्बे के वार्ड 24 की गोवर्धन कॉलोनी में
रींगस (अरविन्द कुमार) कस्बे के वार्ड 24 की गोवर्धन कॉलोनी में 15 सितम्बर की रात्रि को कॉलोनी वासियों द्वारा भैरुजी मोड़ से भैरुजी मंदिर, काली माता मंदिर, भूतनाथ मंदिर, पुलिस थाना आदि स्थानों पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चार लोहे की एंगल लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। जिसके लिए संबंधित पार्षद व आमजन द्वारा अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को शिकायत दी गई। तीन दिन से मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के बाद भी पालिका द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर आमजन में गहरा रोष व्याप्त है। आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल के नेतृत्व में शिवसेना राजस्थान के द्वारा मार्ग खुलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिवसेना पदाधिकारीयों ने चेतावनी दी कि यदि पालिका द्वारा एंगल हटवाकर मार्ग सुचारु नही करवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल, श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत, महासचिव सुनिल वर्मा, कृष्णा महरौली, चौमू तहसील सचिव जयवीर सिंह चौधरी, रामस्वरूप भडारडा, रीगंस नगर प्रभारी सुरेन्र्द सिहं शेखावत, सुशिल कुमार वर्मा, भंवर सिंह, लाल चन्द सैनी, मंगल चन्द आदि उपस्थित थे।