अंबेडकर भवन झुंझुनूं में
झुंझुनू, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे बच्चें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कहीं बाहर जाकर तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के लिए अंबेडकर भवन झुंझुनूं में महा स्कॉलरशिप टेस्ट 17 जुलाई रविवार को होगा। आवाम ग्रुप सदस्य डॉक्टर राकेश माहीच एवम् सीताराम बास बुडाना ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चें जो अच्छी कोचिंग में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवाम ग्रुप झुंझुनूं के आग्रह पर सीकर की कोचिंग ”द प्रकाश” सामने आई है। पंकज सिरोवा व नरेंद्र कहड़ायला ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 जुलाई को अंबेडकर भवन झुंझुनूं में एक स्कॉलरशिप टेस्ट होगा जिसमें जनरल नॉलेज,गणित,मानसिक योग्यता के 50 सामान्य प्रश्न होंगे। फिर सभी बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर के टॉप 10 बच्चों का चयन किया जाएगा। उन सभी बच्चों का एक वर्ष के लिए रहना,खाना,कोचिंग की तरफ से निशुल्क रहेगा जब तक वो सरकारी नौकरी में नहीं लग जाए। जो बच्चें CET,दिल्ली पुलिस,राजस्थान पुलिस,एसएससी जीडी,एलडीसी की कोचिंग करना चाहते हैं वो ही भाग ले सकते हैं। अगर कोई भी बच्चा इसमें शामिल होना चाहता हैं वो अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपनी जानकारी 9413567960 मोबाइल नंबर पर वाट्सअप करें।